Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeझारखंडझारखंड में औसतन 6.34 % बिजली महंगी: शहरी घरेलू कंज्यूमर को...

झारखंड में औसतन 6.34 % बिजली महंगी: शहरी घरेलू कंज्यूमर को देंगे होंगे 6.85 रुपए/यूनिट, 1 मई से नई दर होगी लागू – Ranchi News



झारखंड में बिजली महंगी हो गई है। आज झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने नए टैरिफ की घोषणा कर दी है। बिजली की नई दर 1 मई से लागू कर दी जाएगी। कीमत के लिहाज से देखें तो बिजली की कीमतों में 20 से 40 पैसे तक की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं फीसदी के हिसाब से देखे

.

इतनी महंगी हुई बिजली

कंज्यूमर : पहले : अब घरेलू ग्रामीण : 6.30 : 6.70 घरेलू शहरी : 6.65 : 6.85 घरेलू एसटी : 6.25 : 6.40 कॉमर्शियल ग्रामीण : 6.10 : 6.20 कॉमर्शियल शहरी : 6.65 : 6.70 आईएएस प्राइवेट/गवर्नमेंट : 5.30 : 5.30 इंडस्ट्रियल लो टेंशन इंडस्ट्रियल सप्लाई : 6.05 : 6.10 हाई टेंशन इंडस्ट्रियल सप्लाई : 5.85 : 5.90 इंडस्ट्रियल स्ट्रीट लाइट : 7.00 : 7.00 आरटीएस : 5.60 : 5.80 एमईएस : 5.60 : 5.80 अन्य डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस : 5.60 : 5.80 कीमत प्रति यूनिट है।

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 40 पैसे महंगी हुई बिजली

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब प्रति यूनिट 40 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे, जिससे दर 6.30 रुपए से बढ़कर 6.70 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। वहीं, शहरी उपभोक्ताओं के लिए दर 6.65 रुपए से बढ़कर 6.85 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर भी असर

बिजली दरों में बढ़ोतरी का असर कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर भी पड़ा है। ग्रामीण कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 10 पैसे अधिक, यानी 6.10 रुपए के बजाय 6.20 रुपए देने होंगे। वहीं, शहरी कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए दर 6.65 रुपए से बढ़ाकर 6.70 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि फिक्स्ड चार्ज में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं की गई है।

एचटी उपभोक्ताओं की दरों में भी बदलाव

एचटी कैटेगरी के घरेलू कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 6.25 रुपए प्रति यूनिट के बजाय 6.40 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होंगे। हालांकि, इस कैटेगरी में भी फिक्स्ड चार्ज यथावत रखा गया है। बिजली दरों में यह संशोधन उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डालेगा, लेकिन फिक्स्ड चार्ज स्थिर रहने से थोड़ी राहत बनी हुई है।

बिजली उपभोक्ताओं की संख्या

उपभोक्ता : संख्या घरेलू : 50,80,569 कॉमर्शियल : 4,79,881 पब्लिक लाइटिंग : 803 सिंचाई : 1,21,675 इंडस्ट्रीयल एलटी : 20,550 इंडस्ट्रीयल एचटी : 2798 रेलवे : 07 कुल उपभोक्ता : 57 लाख छह हजार 284



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular