Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeझारखंडझारखंड में रेप-मर्डर के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या: चाईबासा...

झारखंड में रेप-मर्डर के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या: चाईबासा में गांव वालों ने पोल से बांधकर की मारपीट, पुलिस ने छुड़ाया, अस्पताल में मौत – Chaibasa (West Singhbhum) News


झारखंड में रेप और मर्डर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर 30 साल के युवक की हत्या कर दी। मामला चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित कुरकुटिया गांव का है। युवक का नाम टूटे हेंब्रम है।

.

दरअसल 10 सितंबर को चिरकुबेड़ा गांव की एक युवती मवेशियों को चराने जंगल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में उसका बिना कपड़ों के शव बरामद हुआ। गांव वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी।

भीड़ ने युवक को पकड़ा…पीटते हुए थाने ले जाने लगे

इसी बीच कोल्हान इलाके के ग्रामीणों ने टूटे हेंब्रम उर्फ तुलैय पर घटना को अंजाम देने का शक जताया। इसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तुलैय को पकड़ लिया। उसे पीटते हुए करीब 12 किलोमीटर दूर गोइलकेरा थाने ले जाने लगे। तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली।

थाना प्रभारी कमलेश राय पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो शर्बिल चौक पर ग्रामीण उसकी पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो ग्रामीणों ने पुलिस से भी धक्का मुक्की की। थाना प्रभारी किसी तरह उसे बचा कर गोइलकेरा थाना ले गए। ग्रामीणों की भीड़ भी वहां पहुंच गई। वह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे।

रेप और हत्या के आरोप में भीड़ ने पोल से बांधकर युवक की पिटाई की।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

इसके बाद यहां भी ग्रामीणों ने तुलैय को बुरी तरह से पीटा। उसे बांध कर भी पिटाई की गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे भीड़ से छुड़ाया। उसे गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

वहां से उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि युवक की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मॉब लिंचिंग नहीं, हमला की धाराओं में एफआईआर

टूटे हेंब्रम ऊर्फ तुलैय को भीड़ ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे भीड़ से बचाया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने मॉब लिंचिंग के लिए भारतीय न्याय संगीता की धारा 103(2) के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की। बल्कि जान से मारने के लिए हमला करने की धारा 103(1) के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

इसके अलावा जानबूझकर चोट पहुंचाने की धारा 115 (2) और गंभीर चोट पहुंचाने धारा 117 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में कहा गया है कि टूटे हेंब्रम से अज्ञात अपराधियों ने मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।

एफआईआर के मुताबिक टूटे ने अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि अज्ञात लोगों से उसकी लड़ाई हो गई थी। इसमें उसे काफी चोट आई थी। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि पुलिस को 17 सितंबर की शाम सूचना मिली।

इसके बाद उसे ग्रामीणों के सहयोग से गोइलकेरा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि जिसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था उसकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी।

पुलिस पर उठ रहे सवाल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक की पीट कर जान लेने वालों के चेहरे पुलिस को नहीं दिखते। गोइलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय ने कहा कि युवक को भीड़ से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular