कोडरमा, 2 मई 2025:झारखंड के कोडरमा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोडरमा अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई हजारीबाग ACB की टीम द्वारा की गई।
राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने जमीन की ऑनलाइन एंट्री और रसीद जारी करने के एवज में बेकोबार गांव के निवासी बहादुर राणा से 50 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित द्वारा रिश्वत देने से इनकार करते हुए पहले अंचलाधिकारी और फिर उपायुक्त से शिकायत की गई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो अंततः उन्होंने हजारीबाग ACB में घूसखोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की जांच के बाद मामला सत्य पाया गया। इसके बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र प्रसाद के घर पर भी छापेमारी की गई और विभिन्न दस्तावेजों की जांच की गई।
फिलहाल ACB की टीम आरोपी राजस्व कर्मचारी से हजारीबाग में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई से जिले में सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
