हरियाणा में करनाल से भाजपा की मेयर रेणुबाला गुप्ता और नीलोखेड़ी में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र के बागी तेवर सामने आ रहे है। हरियाणा की राजनीति में टिकट बंटवारे के बाद नेताओं में अंसतोष फैला हुआ है। इलाके में मची उथल पुथल को स
.
अब शीर्ष नेताओं को समझ नहीं आ रहा है कि वे बागी तेवर तलख करने वाले नेताओं को संभाले या फिर अपनी चुनाव प्रचार की तैयारी करे। वहीं दोनों नेताओं ने रविवार को कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में आजद चुनाव लड़ने का फैसला लिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ मेयर रेणु बाला गुप्ता।
मेयर ने डाली सोशल मीडिया पर पोस्ट
मेयर रेणुबाला गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके अपनी नाराजगी व्यक्त की है। पोस्ट में लिखा गया है कि मेरी निष्ठा, विश्वास, वर्षो से प्रतिदिन के संघर्ष और समर्पण का कत्ल किया गया है। ये मेरे साथ धोखा है। करनाल में टिकट का निर्णय मेरिट के आधार पर नहीं हुआ। अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नगरवासियों की ओर से ये नाराजगी व्यक्त करना, नाराजगी जाहिर करनाल मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है।
ये डाली सोशल मीडिया पर रेणु बाला गुप्ता ने पोस्ट।
रेणु बाला गुप्ता बनिया समाज से आती है और उन्हें अपनी टिकट की पूरी उम्मीद थी, लेकिन उनका टिकट काट दिया गया और भाजपा के नए चेहरे जगमोहन आनंद को टिकट दे दिया। टिकट कटने के बाद से ही उनकी तरफ से विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी, लेकिन अब खुलकर विरोध सामने आ रहा है और वे अब कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर फैसला लेंगी। ऐसे में करनाल की राह जगमोहन आनंद के लिए भी आसान नहीं है।
सुभाषचंद्र ने भी सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले सुभाष चंद्र भी टिकट कटने से नाराज हो गए। उन्होंने नीलोखेड़ी से टिकट की डिमांड की थी, लेकिन नहीं मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र।
जिसमें उन्होंने लिखा-पार्टी ने तो विश्वास नहीं किया? क्या आप करोगे? आपकी ताकत ही मेरा विश्वास बनेगा। जिसके बाद से ही हलचल मच हुई है। सुभाष चंद्र ने कहा कि पार्टी जो टिकट वितरण किया गया है वह गलत है रविवार को तरवाड़ी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में आजाद चुनाव लड़ने पर चार्चा की जाएगी।