प्रदेश में शराब माफिया की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान गंभीर रूप से
.
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, एसआई चौहान के दाएं कंधे और दाएं हाथ की उंगली में माइनर फ्रैक्चर है। साथ ही आबकारी आरक्षक प्रहलाद प्रजापति के सिर में गंभीर चोट आई है। टीम में शामिल दो अन्य आरक्षक वीरेंद्र विश्वकर्मा और महेंद्र राय को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
घायल एसआई को किया अस्पताल से डिस्चार्ज।
ये था मामला
घटना शनिवार रात की है, जब आबकारी टीम वीरऊ गांव में छापेमारी कर रही थी। टीम ने एक घर से लगभग 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब जब्त की थी। इसी दौरान शराब माफिया संतोष यादव और उसके परिवार ने टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने एसआई की सर्विस रिवॉल्वर भी छीनने का प्रयास किया।
पुलिस ने इस मामले में संतोष यादव, उसकी पत्नी, दो बेटों और पिता समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था और अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीमों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।