टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मझगुवां में सोमवार को लोकायुक्त सागर ने कार्रवाई की। टीम ने हल्का पटवारी संजू रैकवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। पटवारी ने गांव के किसान से जमीन के नामांतरण के बदले 1 लाख 11 हज
.
लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि मझगुवां निवासी संजू यादव ने पटवारी के खिलाफ चार दिन पहले रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। संजू ने बताया था कि उसके पिता की मृत्यु साल 2011 में हो गई थी। पिता के नाम जो जमीन थी, उसे भाइयों के नाम परिवर्तित करने के बदले पटवारी संजू रैकवार ने 1 लाख 11 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे।
रिश्वत की दूसरी किस्त लेते पकड़ाया
लोकायुक्त ने बताया कि किसान ने
रिश्वत के 15 हजार रुपए पहले दे दिए थे। आज दूसरी किस्त के तौर पर 10 हजार रुपए देना तय हुआ था। पटवारी ने पंचायत भवन में रिश्वत की राशि लेकर किसान संजू यादव को बुलाया था। आज दोपहर में संजू यादव रिश्वत की राशि लेकर पंचायत भवन पहुंचा और पटवारी को 10 हजार दिए। इसी दौरान सागर लोकायुक्त टीम ने छापे मार कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
पटवारी ने दलाल को दे दिए थे पैसे
डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि पटवारी ने किसान से लेकर अपने एक दलाल को दे दिए थे। उसे भी पकड़ लिया गया है। फिलहाल लोकायुक्त टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त की आगे की कार्रवाई जारी है।