टीकमगढ़ के नजरबाग स्थित पुराने गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान सेल सागर मोहल्ला निवासी जाहिद खान के रूप में हुई।
.
घटना की जानकारी शाम करीब 4 बजे मिली। नजरबाग मैदान में खेल रहे कुछ लोगों ने खाली पड़े स्कूल भवन में शव को देखा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
एसडीओपी राहुल कटरे के अनुसार, मृतक जाहिद खान अंडे और मुर्गे बेचने का काम करता था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
