Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeराज्य-शहरटीकमगढ़ में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निर्माण का विरोध: मोहल्ले...

टीकमगढ़ में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निर्माण का विरोध: मोहल्ले वालों ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, पहले एसडीएम ने लगाई थी निर्माण पर रोक – Tikamgarh News


टीकमगढ़ शहर के पुरानी तहसील में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। शनिवार को सुबह से कुछ लोगों ने गड्ढे खोदकर निर्माण शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने काम बंद कराकर दोनों

.

पुरानी तहसील निवासी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मेरा मकान और दुकान हाऊसिंग बोर्ड मार्केट स्थित ब्लॉक डी के पास है। साथ ही 3 अन्य लोगों के मकान बने हैं। मकान और दुकान का दरवाजा कई सालों से पुरानी तहसील प्रांगण में है। एक साल पहले कुछ लोग दीवार का निर्माण कर हमारा रास्ता बंद करने लगे थे। 9 मई 2023 को मामले की शिकायत एसडीएम दफ्तर में दर्ज कराई थी। एसडीएम ने धारा 145 के तहत निर्माण पर रोक लगा दी थी। इसके बाद आशीष अग्रवाल ने मामले की शिकायत न्यायालय में दर्ज कराई है। जिसका मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। इस दौरान शनिवार-रविवार का अवकाश देखकर दोबारा निर्माण शुरू कर दिया गया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

शनिवार-रविवार का अवकाश देखकर दोबारा निर्माण शुरू कर दिया गया है।

एसडीएम न्यायालय ने लगाई थी निर्माण पर रोक

स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने 9 मई 2023 को निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए यथा स्थिति रखने के निर्देश जारी किए थे। एसडीएम के स्टे ऑर्डर और न्यायालय में मामला लंबित होने के बाद भी एक बार फिर निर्माण शुरू कर दिया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि

QuoteImage

निर्माण करने वालों ने हाउसिंग बोर्ड की ओर से बाउंड्री वॉल का निर्माण कराए जाने की बात कही है। इस संबंध में निर्माण करने वालों से दस्तावेज मांगे गए हैं।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular