Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहरटीकमगढ़ में 17 को आएंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी: ओरछा में रामराजा...

टीकमगढ़ में 17 को आएंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी: ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन के बाद पृथ्वीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे – Tikamgarh News


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी 17 अप्रैल को टीकमगढ़ का दौरा करेंगे। दोनों नेता 16 अप्रैल की रात झांसी रेलवे स्टेशन से ओरछा पहुंचेंगे।

.

17 अप्रैल की सुबह रामराजा सरकार के दर्शन के बाद पृथ्वीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे टीकमगढ़ पहुंचकर सर्किट हाउस में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 2 बजे सिविल लाइन रोड स्थित गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के निवास पर बैठक हुई। इसमें प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव और जिला प्रभारी रेखा चौधरी मौजूद थीं।

कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा की नीतियों और भ्रम फैलाने वाले बयानों से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।

जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार टीकमगढ़ का दौरा करेंगे। इससे पहले वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार के प्रचार में आए थे। पटवारी 17 अप्रैल को टीकमगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे और 18 अप्रैल को छतरपुर के लिए रवाना होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular