Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeछत्तीसगढटीचर कर रहा था नेटवर्क मार्केटिंग, जेडी ने किया सस्पेंड: नेटवर्क...

टीचर कर रहा था नेटवर्क मार्केटिंग, जेडी ने किया सस्पेंड: नेटवर्क मार्केटिंग में प्लेटिनम लेवल का सदस्य, अन्य शिक्षक भी जांच के दायरे में – Ambikapur (Surguja) News


सरगुजा जिले के लमगांव हायर सेकेंडरी स्कूल के लेक्चरर को नेटवर्क मार्केटिंग में संलिप्त पाए जाने पर संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा), सरगुजा ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए लेक्चरर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी RCM में प्लेटिनम लेवल के सदस्य के रूप मे

.

जानकारी के मुताबिक, लमगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ लेक्चरर अहमद अली के द्वारा सरकारी नौकरी के दौरान नेटवर्क मार्केटिंग करने की शिकायत की गई थी। इसकी जांच संयुक्त संचालक (शिक्षा), सरगुजा, हेमंत उपाध्याय ने बीईओ बतौली से कराई। बीईओ बतौली ने शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन पेश किया।

जांच में शिकायत मिली सही, हुए सस्पेंड जांच में लेक्चरर अहमद अली नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी RCM में प्रदेश स्तर पर प्लेटिनम लेवल के सदस्य के रूप में कार्य करने की पुष्टि हुई। शिकायत सही मिलने पर संयुक्त संचालक (शिक्षा), सरगुजा, हेमंत उपाध्याय ने अहमद अली को सस्पेंड कर दिया है।

बताया गया है कि सरगुजा संभाग में कई अन्य सरकारी कर्मचारी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से जुड़े हुए हैं और अतिरिक्त आमदनी के लिए नेटवर्क मार्केटिंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संयुक्त संचालक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में आगे भी जांच जारी है और अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular