India vs Soutjh Africa 3rd T20I Probable Playing XI: भारतीय टीम पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है। अब अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ऐसा ही हुआ तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये बात टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अच्छी तरह से समझते होंगे। ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए जब वे उतरेंगे तो हर कदम संभल संभल कर ही उठाएंगे। अब तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी है और तीसरा मैच जो भी टीम अपने नाम करेगी, वो सीरीज हारेगी नहीं। हालांकि फैसला तो चौथे मैच के बाद ही होगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ ऐसे बदलाव करें, जो शायद सोचे भी नहीं जा सकते।
अभिषेक शर्मा टीम इंडिया की कमजोर कड़ी
टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन इस वक्त अभिषेक शर्मा हैं। जो आईपीएल में तो खूब रन बना रहे थे, उनकी गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, लेकिन वे इस वक्त पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं। अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में धमाकेदार सेंचुरी ठोकने के बाद अब पूरी तरह से शांत हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने सात रन बनाए और दूसरे मैच में तो चार ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले मैच में तो संजू सैमसन ने मामला संभाल लिया। लेकिन दूसरे मैच में जब संजू भी खाता नहीं खेल पाए और अभिषेक का लचर प्रदर्शन जारी रहा तो इसका परिणाम ये हुआ कि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अभिषेक शर्मा को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर
अभिषेक शर्मा अभी युवा हैं और उनके पास काफी वक्त है, लेकिन संभावना है कि सूर्यकुमार यादव अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। ये खुद अभिषेक और टीम इंडिया दोनों के लिए अच्छा होगा। अभिषेक को एक ब्रेक की जरूरत है, ताकि वे अपनी बल्लेबाजी पर काम कर सकें। अब सवाल ये है कि अगर अभिषेक आउट होंगे तो फिर ओपनिंग कौन करेगा। इसके लिए सबसे तगड़े दावेदार तिलक वर्मा हो सकते हैं। वैसे तो तिलक के पास ओपनिंग का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन हो सकता है कि ये दांव काम कर जाए। वे संभलकर बल्लेबाजी करते हैं और अगर जरूरत पड़े तो बॉल को बाउंड्री के बाहर भी भेज सकते हैं।
रमनदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका
जहां तक अभिषेक की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन में एंट्री बात है तो वहां पर रमनदीप को मौका मिल सकता है। वे इस वक्त दुनिया के शानदार फील्डर्स में से एक हैं। साथ ही बल्लेबाजी भी बेहतरीन करते हैं। दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी खराब रही, इसी वजह से हार का सामना करना पड़ा। रमनदीप के आने से बल्लेबाजी भी बेहतर होगी और भारत के लिए जीत की संभावना भी बनेगी। लेकिन अब देखना यही दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या इतना तगड़ा फैसला ले पाते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: पर्थ में होगी टीम इंडिया की पहली परीक्षा, कहीं दोहरा ना दिया जाए इतिहास
सूर्यकुमार यादव अब इस मुकाम के करीब, वेस्टइंडीज का धाकड़ बल्लेबाज छूटेगा पीछे
Latest Cricket News