Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सटीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आराम, टी20 के बाद...

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आराम, टी20 के बाद अब वनडे सीरीज भी खेलेंगे – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है, लेकिन अभी इंग्लैंड का भारत दौरा पूरा नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम अभी भारत ने वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को होगा। सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के न​जरिये से काफी अहम होंगे। इस बीच टी20 सीरीज में जो टीम इंडिया खेल रही थी, उसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो वनडे सीरीज भी खेलेंगे, यानी उन्हें आराम नहीं मिलेगा। 

इन खिलाड़ियों को खेलने होंगे बैक टू बैक मुकाबले 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीमें अलग अलग चुनी गई थीं। हालांकि इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी दोनों टीमों में कॉमन हैं। इनकी अगर बात करें तो हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन और मोहम्मद शमी के नाम प्रमुख हैं। हार्दिक पांड्या ने तो टी20 सीरीज के सारे मैच खेले हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन उन्हें फिलहाल आराम नहीं मिलेगा। अक्षर पटेल भी सभी पांच मैच खेलते हुए दिखाई दिए। हालांकि मोहम्मद शमी ने जहां एक ओर दो मैच खेले, वहीं अर्शदीप सिंह ने तीन मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाई। 

मोहम्मद शमी ने विकेट लेकर दिलाई टीम इंडिया को राहत की सांस 

मोहम्मद शमी के लिए ये सीरीज इसलिए भी अहम थी, क्योंकि वे लंबे समय बाद चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे थे। पहले कमबैक मैच में शमी को कोई भी सफलता हा​थ नहीं लगी, साथ ही उनकी गेंदों पर रन भी खूब बने। ऐसे में लगा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शमी अपनी रिदम भूल गए हों, ये एक चिंता की बात थी, लेकिन दूसरे मैच में जब उन्हें मौका मिला, तो वहीं शमी दिखाई दिए, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं। शमी ने आखिरी मैच में 2.3 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाने का काम किया। ये एक राहत वाली खबर है, हालांकि अभी वनडे सीरीज बाकी है और उसी में शमी की फिटनेस का सही सही टेस्ट होगा। 

ये खिलाड़ी अब सीधे आईपीएल में आएंगे नजर 

इन पांच प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ी अब आराम करेंगे, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। यानी सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा के साथ ही वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी अब सीधे आईपीएल के अगले सीजन में नजर आएंगे, जो इस साल मार्च में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि जिस तरह से टी20 सीरीज में अंग्रेजों को चारोखाने चित्त किया है, उसी तरह वनडे सीरीज में भी हो। वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा आएंगे और माना जा रहा है कि उन्हीं पर सभी की नजर होंगी। इन दोनों के बल्ले से पिछले लंबे अर्से से रन नहीं आ रहे है। रोहित और कोहली के पास मौका है कि वे इस वनडे सीरीज के तीन मैचों में फिर से फार्म में वापसी करें, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एक और खिताब भारत आए। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत ,रविन्द्र जडेजा। 

यह भी पढ़ें 

अकेले अभिषेक शर्मा से हार गए अंग्रेज, अब तक कितनी बार हुआ है ये करिश्मा

कनाडा को पीछे छोड़ जापान की बराबरी पर पहुंची टीम इंडिया, आपको तो ये रिकॉर्ड पता भी नहीं होगा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular