Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सटीम इंडिया के नाकाम हो रहे टॉप ऑर्डर से रवींद्र जडेजा को...

टीम इंडिया के नाकाम हो रहे टॉप ऑर्डर से रवींद्र जडेजा को बड़ी उम्मीद, कह डाली ये बात – India TV Hindi


Image Source : GETTY
रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमबैक किया था। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सीरीज का चौथा मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। वहीं भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

जडेजा को टॉप ऑर्डर से उम्मीद

रवींद्र जडेजा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर टीम का टॉप ऑर्डर रन नहीं बनाता तो निचले क्रम पर दबाव बनता है। ऐसे में जडेजा को उम्मीद है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में जडेजा ने 77 रनों का शानदार पारी खेली थी। जिसके कारण यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो सका। एमसीजी में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले जडेजा ने कहा कि भारत के बाहर खेलने पर टॉप ऑर्डर के रन काफी महत्वपूर्ण हैं खासकर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जब टॉप ऑर्डर रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट पर क्या बोले जडेजा

जडेजा ने आगे कहा कि उम्मीद है कि इस टेस्ट में टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर अच्छे रन बनाएगा। हमें टॉप ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यहां के हालात के अनुकूल खुद को ढालने के लिए काफी समय मिला। मैं बहुत दिन से यहां हूं और लगातार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं इसलिए हालात को समझ गया हूं। नेट पर होम वर्क से मुझे काफी मदद मिली। बॉक्सिंग डे टेस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि तीन टेस्ट के बाद 1-1 से बराबरी पर रहना अच्छा है। अगले दो मैच काफी अहम होंगे। अगर हम एक टेस्ट जीत जाते हैं तो ट्रॉफी हमारे पास रहेगी क्योंकि पिछली दो बार हमने जीती है।

यह भी पढ़ें

IPL ऑक्शन में जिसे किसी ने नहीं खरीदा, उसने 35 गेंद में शतक जड़ मचाई तबाही, टूटा अफरीदी का रिकॉर्ड

जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने काटा बवाल, बॉक्सिंग टेस्ट से पहले ही गर्म हुआ माहौल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular