ऋषभ पंत और विराट कोहली
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर चुकी है। अब भारत को केवल एक ही मैच और जीतना है, इसके बाद एक और आईसीसी खिताब आ जाएगा। हालांकि अभी फाइनल में वक्त है, लेकिन सभी नजरें इसी पर बनी हुई हैं। टीम इंडिया ने लगातार इस टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे सामने वाली टीमें भी सहमी हुई सी हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि भारत को हरा पाना आसान नहीं होने वाला। इस बीच टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्क्वाड में तो हैं, लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर फाइनल में भी वे नहीं हुए तो उन्हें बिना खेले ही वापस घर लौटना होगा।
आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बैठे हैं बाहर
बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड जारी किया गया है। हालांकि इसमें बाद में कुछ बदलाव भी किए गए। इस बीच तीन खिलाड़ी एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आए। इसमें पहला नाम ऋषभ पंत का आता है। जो दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार होते हैं। यहां तक कि वे इस वक्त आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था। वे इस बार होने वाली इस लीग में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को केएल राहुल पर लगता है कि ज्यादा भरोसा है, इसलिए राहुल लगातार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं और ऋषभ पंत बाहर ही बैठे हुए हैं।
अर्शदीप सिंह को भी नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका
अर्शदीप सिंह की बात करें तो वे भी स्क्वाड में हैं। भारत ने इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केवल तीन ही तेज गेंदबाज चुने थे। मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा। हर्षित राणा पहले इस टूर्नामेंट में नहीं थे, लेकिन जब खबर आई कि जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे तो उन्हें आनन फानन में टीम में शामिल किया गया। अब तक मोहम्मद शमी और हर्षित राणा तो खेल रहे हैं, लेकिन अर्शदीप अपना पहला ही मैच खेलने के लिए तरस रहे हैं। अब इस बात की उम्मीद कम ही है कि वे आखिरी मैच भी खेल पाएंगे।
वॉशिंगटन सुंदर भी अभी तक बैठे हैं बाहर
भारतीय टीम में पांच स्पिनर्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शामिल किया गया है। इसमें से चार तो खेल रहे हैं, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर को अभी तक मौका नहीं दिया गया है। वे लगातार बैठे हुए हैं। ये तो पक्का सा लग रहा है कि फाइनल में जब 9 मार्च को टीम इंडिया फाइनल के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी तो फिर से प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिनर्स होंगे, लेकिन इसमें वॉशिंगटन सुंदर का नाम होगा कि नहीं, ये कह पाना मुश्किल है। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में सुंदर के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना आसान काम तो कतई नहीं होने वाला।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती, मेजबान देश से उठ जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ताकता रह जाएगा पीसीबी
SA vs NZ: किसके फाइनल में पहुंचने से टीम इंडिया को फायदा, खिताब केवल एक कदम दूर
Latest Cricket News