रोहित शर्मा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने खिताब जीतने के प्रबल दावेदार होने की भविष्यवाणी को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ ट्रॉफी भी जीती। भारतीय टीम तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब रही। इससे पहले साल 2002 में श्रीलंका के साथ जहां टीम इंडिया संयुक्त विजेता थी तो वहीं इसके बाद साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस ट्रॉफी को जीतने के साथ भारतीय बड़ी को प्राइज मनी के तौर पर भी बड़ी धनराशि भी जीती है, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को भी रनरअप के तौर अच्छी प्राइज मनी मिली है।
टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर मिले लगभग 20 करोड़ रुपए
आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने से पहले ही प्राइज मनी को लेकर ऐलान कर दिया गया था, जिसमें विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर की धनराशि मिलनी थी। वहीं टीम इंडिया के विजेता बनने के साथ भारतीय मुद्रा में इस धनराशि को देखा जाए तो वह लगभग 20 करोड़ रुपए है। वहीं न्यूजीलैंड जो टूर्नामेंट में रनरअप रही है उसे 1.12 मिलियन यूएस डॉलर जो लगभग 12 करोड़ रुपए के आसपास है उतनी धनराशि आईसीसी की तरफ से मिली है। आईसीसी की तरफ से सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों को भी लगभग 5 करोड़ रुपए मिले हैं। इस बार की प्राइज मनी साल 2017 में हुए टूर्नामेंट के मुकाबले लगभग 53 फीसदी अधिक थी।
टीम इंडिया का दुबई के मैदान पर दिखा दबदबा
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेले जिसमें उन्होंने उनका दबदबा देखने को मिला। भारतीय टीम ने यहां पर खेले 5 मुकाबलों में से 4 में जहां टारगेट का पीछा किया तो एक मैच को पहले बल्लेबाजी करते हुए भी अपने नाम किया था। दुबई के मैदान पर अब तक भारतीय टीम ने वनडे फॉर्मेट में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 10 में जहां जीतने में कामयाब रहे तो वहीं एक मैच टाई रहा था।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने कही टीम छोड़ने की बात, टूटा फैंस का दिल
ICC Trophy: एमएस धोनी भी नहीं कर पाए ऐसा करिश्मा, जो रोहित शर्मा ने कर दिखाया
Latest Cricket News