Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeस्पोर्ट्सटीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से ​की सेमीफाइनल में एंट्री, वैभव सूर्यवंशी...

टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से ​की सेमीफाइनल में एंट्री, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने मैदान पर मचाया गदर – India TV Hindi


Image Source : AP
टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से ​की सेमीफाइनल में एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारत का मुकाबला आज यूएई से था और करीब करीब एकतरफा मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। अब भारत की सीट सेमीफाइनल में पक्की हो गई है। लगातार दो मैच जीतकर भारतीय टीम के पास भी अब चार अंक हो गए हैं। यूएई की टीम भारत के सामने कहीं भी टिक नहीं पाई और कोई रोमांच भी पैदा करने में नाकाम रही। 

यूएई की टीम ने की मैच में पहले बल्लेबाजी

आज यूएई के कप्तान आयन खान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कप्तान का ये फैसला लगता है कि गलत साबित हो गया। पांचवें ओवर में ही टीम का पहला विकेट गिर गया और आर्यन सक्सेना केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक भी बार ऐसा नहीं लगा कि यूएई की टीम भारत के सामने चुनौती पेश कर पाएगी। टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर रियान खान ने बनाया, जिनके बल्ले से 48 बॉल पर 35 रन की एक छोटी सी पारी आई। वे अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे, जो पारी के दौरान सिक्स लगा सके। 

भारत ने देखते ही देखते चेज कर लिया स्कोर 

यूएई ने केवल 44 ओवर ही बल्लेबाजी की और उनकी पूरी टीम आउट हो गई। टीम ने 137 रन बनाकर भारत के सामने 138 रनों की चुनौती पेश की। ये लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के सामने बहुत छोटा था। भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने आते ही धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर कुछ ही देर में 50 रन तक पहुंचा दिया। अभी 12वां ओवर ही चल रहा था कि टीम ने 100 का स्कोर भी पार कर लिया। अब जीत काफी करीब थी। इसके बाद भी इन दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। 

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने लगाए अर्धशतक 

भारतीय टीम ने 16.1 ओवर में ही बिना किसी विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और दो अंक भी लेने में कामयाबी हासिल की। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। वैभव सूर्यवंशी ने 46 बॉल पर 77 और आयुष म्हात्रे 51 बॉल पर 67 रनों की तगड़ी पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी पर काफी नजरें थी, क्योंकि उन्हें हाल में ही हुए आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ से भी ज्यादा रकम में अपने साथ किया था। पहले दो मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, ले​किन आज उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी। 

यह भी पढ़ें 

यशस्वी जायसवाल को नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में जो रूट को इस बल्लेबाज ने दी चुनौती

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत रच सकता है इतिहास, WTC में ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular