साई सुदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस वक्त तो आईपीएल में व्यस्त हैं। अब करीब आधा सीजन हो गया है और अभी आधा बाकी है। अभी रोचक मुकाबले जारी हैं। भारतीय टीम इसके बाद जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेली जानी है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इस बीच एक खिलाड़ी ने इस सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन की। वे इस वक्त जिस तरह के फार्म में चल रहे हैं, ऐसे में अगर इंग्लैंड सीरीज में उन्हें मौका मिल जाए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी।
भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन अभी तक भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशन तो खेल चुके हैं, लेकिन अभी टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला है। हालांकि अगर प्रथम श्रेणी के आंकड़े देखें तो वे कमाल के हैं। साई ने अभी तक भारत के तीन वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 127 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 63.50 का है। इन तीन मैचों में दो बार तो उन्होंने अर्धशतक भी लगाया है। लेकिन इसके बाद भी वे टीम में अपनी परमानेंट जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने जो एक टी20 इंटरनेशनल भारत के लिए खेला है, उसमें उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। हालांकि वहां से भी वे बाहर हो गए।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कमाल के आंकड़े
इस बीच प्रथम श्रेणी आंकड़ों की बात की जाए तो वे अब तक 29 मैचों की 49 पारियों में 1957 रन बना चुके हैं। यहां उनका औसत 39.93 का है। उन्होंने सात शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसा प्रदर्शन भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए काफी है। अभी तक जानें क्यों बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी की नजर उन पर नहीं पड़ी है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
भारतीय टीम जून में नए सिरे से अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करेगी। इसमें पहली सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज होगी। पूरी संभावना है कि वे इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हों। भले ही वे प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएं या नहीं, लेकिन वे तीसरे और चौथे नंबर के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। हालांकि ये बात सही है कि टी20 यानी आईपीएल और टेस्ट में काफी फर्क होता है, लेकिन जिस तरह के टेंपरामेंट के साथ साई खेलते हैं, उससे पता चलता है कि वे टेस्ट में भी अगर खेले तो शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
Latest Cricket News