मार्क वुड
इस वक्त तो दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में अपनी अपनी टीम के कैंप में और अपनी अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद मई के आखिर में जब आईपीएल खत्म हो जाएगा तो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। टीम का मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है और आने वाले कई महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएगा। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज मार्क वुड की।
मार्क वुड का हुआ है घुटने का ऑपरेशन
मार्क वुड के बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ है, इसलिए वे आने वाले चार महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। भारतीय टीम जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी, उसमें भी मार्क वुड इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे, ये इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो मार्क वुड के घुटने की सर्जरी हुई है। इस दौरान लिगामेंट का पता चला है। वे चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान जब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में उन्हें चोट लगी थी। वापस ड्रेसिंग रूम जाने के बाद हालांकि वे फिर मैदान पर आए थे, लेकिन फिर भी वे अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं कर पाए थे।
एशेज सीरीज में वापसी कर सकते हैं मार्क वुड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी। ये सीरीज नवंबर में होगी और इस बार एशेज की मेजबानी की बारी ऑस्ट्रेलिया की है। माना जा रहा है कि तब तक ही मार्क वुड ठीक हो पाएंगे। वैसे भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी सीरीज एशेज ही होती है। उन दोनों के लिए ये सीरीज प्रतिष्ठा का विषय होती है। मार्क वुड लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। साल 2015 में अपनी टीम के लिए डेब्यू करने वाले मार्क वुड बीच बीच में चोटिल होते रहे हैं।
मार्क वुड का अब तक ऐसा रहा है करियर
इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट खेलने वाले मार्क वुड अब तक इस फॉर्मेट में 119 विकेट चटका चुके हैं। वहीं बात अगर वनडे की करें तो उन्होंने 70 एक दिवसीय मैच खेलकर 80 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। फिल साल्ट 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 54 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वे आईपीएल से तो बाहर हैं, क्योंकि उन्होंने अपना नाम इस टूर्नामेंट के लिए नहीं दिया था। इससे पहले पिछले साल वे एलएसजी के लिए खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें
ये खिलाड़ी आरसीबी को बनाएगा चैंपियन! केकेआर के लिए रह चुका है लकी चार्म
अब नहीं टूटेगा रोहित शर्मा का ये विश्व कीर्तिमान, पाकिस्तान ने बाबर आजम के साथ कर दिया खेल
Latest Cricket News