Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeस्पोर्ट्सटी-20 फॉर्मेट का असली गेम चेंजर कौन? SRH को हराने के बाद...

टी-20 फॉर्मेट का असली गेम चेंजर कौन? SRH को हराने के बाद शुभमन गिल ने दिया ऐसा बयान – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में इस वक्त शानदार फॉर्म में है। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर गुजरात की टीम ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। मैच खत्म होने के बाद GT के कप्तान शुभमन गिल ने इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। इस मैच में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने जीटी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

शुभमन गिल ने जमकर की गेंदबाजों की तारीफ

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में चार विकेट लिए, उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग ऑर्डर को तहश-नहश कर दिया था। सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इन सभी की शानदार गेंदबाजी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी। गिल ने मैच के बाद कहा, गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, खासकर इस फॉर्मेट में। काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं। इसलिए इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है।

वॉशिंगटन सुंदर के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर क्या बोले शुभमन गिल

वॉशिंगटन सुंदर के साथ अपनी साझेदारी को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि हम मैदान पर हर जगह शॉट खेलना चाहते थे, यही बात मेरे और वाशिंगटन सुंदर के बीच हुई। MI के खिलाफ मैच में वह (सुंदर) पैड पहने हुए थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार, आपको कई बार हमें प्लान बदलना पड़ता है और ऐसा ही कुछ उस मैच में हुआ था। आज जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह शानदार था। हम दोनों के बीच सभी बातें अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलने के बारे में हुई थी और एक बार जब हमने 30-40 रन की साझेदारी कर ली, तो फिर सब कुछ आसान हो गया था। वह (मोहम्मद सिराज) गेंदबाजी और फील्डिंग के दौरान जो ऊर्जा लेकर आते हैं वो वाकई शानदार है।

यह भी पढ़ें

SRH vs GT: वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 4 पर भेजने का फैसला आखिर किसका था? मैच के बाद हुआ खुलासा

आखिर कब MI के लिए खेलते हुए दिखेंगे जसप्रीत बुमराह? हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular