Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सटी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के महारिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, धाकड़ बल्लेबाज...

टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के महारिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, धाकड़ बल्लेबाज अब सिर्फ इतन – India TV Hindi


Image Source : GETTY
एलेक्स हेल्स

टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 5 फरवरी को इतिहास रचते हुए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है। हेल्स इसी के साथ अब पहले नंबर पर काबिज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। हेल्स इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अपना पूरा ध्यान फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग खेलने पर दे रहे हैं, जिसमें वह अभी यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स की टीम से खेल रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने एक मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने की उपलब्धि को हासिल किया।

हेल्स ने 67 रनों की पारी दम पर पोलार्ड और मलिक दोनों को छोड़ा पीछे

एलेक्स हेल्स इंटरनेशनल लीग टी20 में 5 फरवरी को हुए डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से 67 रनों की धुआंधार पारी खेलने में कामयाब रहे जिसमें ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया। हेल्स ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में एक साथ 2 बड़े दिग्गज प्लेयर्स को पीछे छोड़ने का काम किया, जिसमें एक नाम पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक जबकि दूसरा नाम विंडीज टीम के दिग्गज प्लेयर कायरन पोलार्ड का शामिल है। शोएब मलिक के नाम पर जहां टी20 क्रिकेट में 13,492 रन दर्ज हैं तो वहीं पोलार्ड ने 13,537 रन बनाए हैं, जिसमें हेल्स अब इन दोनों ही प्लेयर्स से आगे निकल चुके हैं।

हेल्स के पास गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका

क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज जिसमें वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं। गेल के नाम टी20 क्रिकेट में कुल 14,562 रन हैं। वहीं एलेक्स हेल्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 13,558 रन बना लिए हैं। ऐसे में हेल्स को अब गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कुल 1005 रन और बनाने होंगे। हेल्स ने अब तक टी20 क्रिकेट में कुल 488 पारियां ही खेली हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल – 14,562 रन (455 पारियां)

एलेक्स हेल्स – 13,558 रन (488 पारियां)

कायरन पोलार्ड – 13,537 रन (617 पारियां)

शोएब मलिक – 13,492 रन (510 पारियां)

डेविड वॉर्नर – 12,909 रन (397 पारियां)

विराट कोहली – 12,886 रन (382 पारियां)

ये भी पढ़ें

भारत में वनडे सीरीज जीतने के लिए तरस रहे हैं अंग्रेज, इतने साल का सूखा नहीं हो रहा खत्म

नागपुर में दिखता है विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा, दोनों ने मिलकर ठोके हैं इतने रन

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular