किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के नए छात्रावास भवन को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। अभी तक भवन का आधिकारिक उद्घाटन नहीं हुआ है, लेकिन कुछ शिक्षकों ने पहले ही कब्जा जमा लिया है। वे अपने परिवार समेत छात्रावास के कमरों में रह रह
.
छात्रों के लिए बना भवन, बन गया निजी मकान
सूत्रों के अनुसार, यह भवन दूरदराज से आने वाले अल्पसंख्यक छात्रों के रहने के लिए तैयार किया गया था। लेकिन शिक्षकों ने इसे अपने निजी आवास में तब्दील कर लिया है। रसोईघर, कमरे और अन्य सुविधाएं अब छात्रों की बजाय शिक्षकों के उपयोग में हैं।
AIMIM अध्यक्ष और पंचायत प्रतिनिधि हुए नाराज़
AIMIM के प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन ने इसे गंभीर मामला बताते हुए डीएम विशाल राज से तत्काल हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, हाट गांव पंचायत के समिति सदस्य प्रतिनिधि होमयू आलम ने कहा, “छात्रावास बदहाल हो चुका है, खिड़कियां टूट गई हैं, और भवन की मर्यादा खत्म हो रही है।”
शिक्षक बोले – उद्घाटन के बाद खुद खाली करेंगे भवन
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने पुष्टि की कि छात्रावास भवन में हाई स्कूल के शिक्षक रह रहे हैं। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) नासिर हुसैन ने कहा कि “उद्घाटन के बाद शिक्षक इसे खाली कर देंगे”।
ग्रामीणों की मांग – छात्रावास को तुरंत शुरू किया जाए
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि “दूर-दराज के बच्चे अब भी शिक्षा से वंचित हैं, क्योंकि छात्रावास चालू नहीं हो सका।” उन्होंने डीएम से मांग की है कि शिक्षकों पर कार्रवाई हो और भवन को तुरंत छात्रों के लिए खोला जाए।