Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सटेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर MCG में खेला जाएगा...

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर MCG में खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्ट, इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत – India TV Hindi


Image Source : GETTY
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने जा रहे हैं। साल 2027 में टेस्ट क्रिकेट अपने 150 साल पूरे कर लेगा। इस खास मौके पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला साल 2027 में 11 से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 12 मैच में उसने जीत हासिल की है। इनमें से 8 मैच एडिलेड में खेले गए हैं। 

1877 में खेला गया था पहला टेस्ट 

148 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में ही पहला टेस्ट मैच खेला गया था। साल 1877 में 15 से 19 मार्च के बीच खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डेव ग्रेगरी की कप्तानी में इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट पहली जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन का अहम योगदान रहा था। उन्होंने 165 रनों की पारी खेली थी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 1977 में टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भी एमसीजी पर टेस्ट मैच आयोजित किया गया था। दिलचस्प बात ये थी कि इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। तब ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान ग्रेग चैपल के हाथों में थी। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बड़े मैच का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन फ्लड लाइट्स की रोशनी में होगा जो खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास दोनों का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा। उन्होंने कहा कि इससे अधिक से अधिक फैंस की मौजूदगी सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2025 काफी अहम 

ऑस्ट्रेलिया इस साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 2025-26 एशेज सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित है। इस बार एशेज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम कोशिश दूसरी बार WTC का खिताब जीतने की होगी।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

CT की क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर मच रहे बवाल पर ICC ने तोड़ी चुप्पी, बताया PCB ऑफिशियल क्यों नहीं था मौजूद

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारते ही बदला न्यूजीलैंड का कप्तान, रचिन रवींद्र-ग्लेन फिलिप्स भी टीम में नहीं

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular