डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन के खेल में अब तक काफी रोमांच देखने को मिला है। मेजबान अफ्रीका जहां अपनी पहली पारी में 191 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं उन्होंने श्रीलंकाई टीम पारी को सिर्फ 42 के स्कोर पर समेट दिया। वहीं इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हुए जिसमें वह अब श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। प्रभात ने इस मामले में अपने देश के दिलरुआन परेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसमें उन्होंने 25 टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा वह अब वर्ल्ड क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सिर्फ 17 टेस्ट में ये आंकड़ा हासिल किया।
सिर्फ 17 टेस्ट में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे स्पिनर बने प्रभात जयसूर्या
प्रभात जयसूर्या को लेकर बात की जाए तो वह मौजूदा समय में श्रीलंकाई टेस्ट में प्रमुख स्पिनर की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिसमें जैसे ही उन्होंने डरबन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम की दूसरी पारी में टोनी डी जॉर्जी का विकेट हासिल किया वह अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे करने में कामयाब रहे। प्रभात ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 32 पारियों का सफर तय किया। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतने कम मैचों में सबसे तेजी के साथ 100 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर भी बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रीमेट ने 17 टेस्ट मैच में किया और उसके बाद पाकिस्तानी टीम के स्पिनर यासिर शाह भी 17 टेस्ट मैचों में अपने 100 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। भारत की तरफ से यदि सबसे तेज 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह रविचंद्रन अश्विन के नाम है जिन्होंने 18 टेस्ट मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
सबसे कम मैचों में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
जॉर्ज लोहमन – 16 टेस्ट (इंग्लैंड)
क्लेरी टर्नर – 17 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
सिडनी बार्नेस – 17 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
क्लेरी ग्रिमेट – 17 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
यासिर शाह – 17 टेस्ट (पाकिस्तान)
प्रभात जयसूर्या – 17 टेस्ट (श्रीलंका)
ये भी पढ़ें
ACC U19 Asia Cup 2024: भारत का पाकिस्तान से भी होगा सामना, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
बाबर आजम पर गहराया संकट, इस खिलाड़ी ने नंबर 3 पर आकर जड़ दिया ताबड़तोड़ ODI शतक
Latest Cricket News