Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeटेक - ऑटोटोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कीमत ₹32.58 लाख: MPV में...

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कीमत ₹32.58 लाख: MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, मारुति इन्विक्टो से मुकाबला


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Toyota Innova Hycross Exclusive Edition Price 2025; Car Specifications & Features Explained

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (2 मई) अपनी पॉपुलर हाईब्रिड कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह 21.1kmpl का माइलेज देती है।

टोयोटा ने MPV के स्पेशल एडिशन को 32.58 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। यह मॉडल फुली लोडेड ZX(O) हाइब्रिड वैरिएंट पर बेस्ड है और सिर्फ जुलाई-2025 तक बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा।

कंपनी हाइक्रॉस के साथ 3 साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल या 2,20,000 किमी तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी देती है। इसके अलावा हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दी जाती है।

इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन का मुकाबला मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगा। वहीं, इसे किआ कैरेंस, मारुति XL6, मारुति एर्टिगा और टोयोटा रुमियन के प्रीमियम विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular