Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeहरियाणाटोहाना में गुरप्रीत सिंह को मिली कार्यवाहक सरपंच जिम्मेदारी: 11 पंचों...

टोहाना में गुरप्रीत सिंह को मिली कार्यवाहक सरपंच जिम्मेदारी: 11 पंचों ने दिया समर्थन, प्रभावित विकास कार्यों में आएगी तेजी – Tohana News



फतेहाबाद जिले के टोहाना के खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी कार्यालय में कुला कार्यवाहक सरपंच के लिए तीसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी हनीश कुमार ने की। कुल 14 में से 12 पंचों ने बैठक में हिस्सा लिया। पूर्व सरपंच कुल

.

पूर्व सरपंच कुलविंदर कौर के बेटे

बता दें कि पहले दो बैठकों में महिला पंच के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी। महिला के लिए रिजर्व सीट होने के कारण पहले महिलाओं के नाम पर विचार से शुरुआत की गई थी। शुक्रवार को हुई पंचों की तीसरी बैठक में वार्ड 9 के पंच गुरप्रीत सिंह ने कार्यवाहक सरपंच बनने का दावा पेश किया। उनके पक्ष में 11 सदस्यों ने सहमति जताई। गुरप्रीत सिंह पूर्व सरपंच स्वर्गीय कुलविंदर कौर के बेटे हैं। गुरप्रीत सिंह को कुला गांव का कार्यवाहक सरपंच चुन लिया गया।

महिला पंच के नाम पर सहमति नहीं

सरपंच की मृत्यु के बाद से गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। जिसके चलते ग्राम पंचायत की बैठक भी नहीं हो पा रही थी। खंड पंचायत एवं विकास विभाग द्वारा सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाहक सरपंच चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। यह पद महिला सरपंच के आरक्षित था, लेकिन किसी महिला पंच के नाम पर सहमति न होने के चलते पुरुष पंच के नाम पर विचार किया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular