टोहाना के खेतों में गेहूं की फसल में लगी आग व उठता धुआं।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो गया। उपमंडल के गांव समैन और ललोदा रोड पर किसानों की 23 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू
.
फायर कर्मियों ने घंटों की मेहनत
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय अचानक बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचित किया गया। नगर परिषद से दो, उकलाना से एक और धारसूल से एक कुल चार फायर गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सरकार से मुआवजे की मांग
हादसे में तीन किसानों को भारी नुकसान हुआ। किसान सतीश की साढ़े 8 एकड़, सुरेंद्र की 9 एकड़ और सत्यवान की 6 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई। करीब 500 से अधिक ग्रामीणों ने एकजुट होकर पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। किसानों का कहना है कि गांव में 232 केवी का बिजली घर है। यहां से नागला के 33 केवी बिजलीघर तक जाने वाली लाइन में अक्सर स्पार्किंग होती है।
इस समस्या से विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।