थाना शहर टोहाना, जिला फतेहाबाद।
फतेहाबाद में टोहाना के नागरिक अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर के पिता की सड़क हादसे में घायल हो गए। बाइक चालक ने पिता की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। बाइक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय महेश मेहता 12 अप्रैल की शाम को पुराने मॉडल टाउन से टोहाना मार्केट की ओर स्कूटी पर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने उनकी स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बुजुर्ग
टक्कर के बाद महेश मेहता सड़क पर गिर गए और आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उनकी बेटी डॉ. तन्वी मौके पर पहुंची। घायल महेश मेहता को पहले नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल में रेफर कर दिया गया।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
शहर पुलिस ने घायल महेश मेहता के बयान के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281/125 (a) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि घायल महेश के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।