पैशेंट केयर कैंपेन का शुभारंभ करती सिविल सर्जन
फतेहाबाद में टोहाना के नागरिक अस्पताल में आज (वीरवार को) पैशेंट केयर कैंपेन का शुभारंभ कार्यक्रम किया गया। सिविल सर्जन डा. कुलप्रतिभा सिंह ने इस जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की।
.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मरीजों के परिजनों को घर में बेहतर देखभाल का प्रशिक्षण देना है। इससे मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी सही देखभाल मिल सकेगी।
डा. कुलप्रतिभा ने बताया कि मरीजों को अस्पताल से छुट्टी के बाद भी देखभाल, दवा, साफ-सफाई और मानसिक सहयोग की जरूरत होती है। इस कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ परिजनों को हाथ धोने की सही विधि, घाव की देखभाल और दवाओं के सही समय पर सेवन की जानकारी देंगे।
सिविल सर्जन का स्वागत करते हेल्थ विभाग के अधिकारी
प्रशिक्षण में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा। इनमें स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, संतुलित आहार और पानी की सही मात्रा शामिल है। साथ ही गिरने से रोकथाम और आपात स्थिति में क्या करना है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डा. अभिषेक जैन, रीजनल को-ओर्डिनेटर डा. मोहित और डिप्टी सिविल सर्जन डा. लाजवंती गौरी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश सरकार की जनहितकारी सोच को दर्शाते है। इस तरह के प्रशिक्षण से मरीज जल्दी स्वस्थ होते हैं और परिजनों का आत्मविश्वास बढ़ता है। स्टेट प्रोग्राम ऑफिस ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक नीति नहीं है, बल्कि यह एक संवेदनशील दृष्टिकोण है।