कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को निर्देश कॉपी देते सब इंस्पेक्टर।
फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर और मेडिकल स्टोर संचालकों को पुलिस ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। चंडीगढ़ रोड चौकी के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने सीएससी संचालकों को कई महत्वपूर्
.
सेंटर खोलने और बंद करने का समय निर्धारित
वहीं ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आईडी प्रूफ की जांच अनिवार्य की गई है। संचालकों को निर्धारित समय पर ही सेंटर खोलने और बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस इन दुकानों की निगरानी करेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पैदल गश्त की जा रही है तथा लोगों को भी कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया जा रहा है।