Sunday, April 6, 2025
Sunday, April 6, 2025
Homeछत्तीसगढट्यूशन में छात्रा के उतारे कपड़े...रेप की कोशिश: कोरबा में हेड...

ट्यूशन में छात्रा के उतारे कपड़े…रेप की कोशिश: कोरबा में हेड मास्टर ने बच्ची से की अश्लील हरकत, परिजनों ने टीचर को चप्पल से पीटा – Chhattisgarh News


कोरबा जिले में ट्यूशन पढ़ने आई आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने रेप की कोशिश की। शोर मचाते हुए छात्रा घर भागी और रो-रोकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। गुस्साए परिजनों ने हेड मास्टर की चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी।

.

मामला पसान थाना इलाके का है। जहां सिर्री माध्यमिक शाला में संजय कुमार कठौतिया हेड मास्टर के पद पर पदस्थ है। आरोपी शिक्षक गांव में किराए के मकान पर रहता है। यहीं वह ट्यूशन भी पढ़ाता था। शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह कक्षा आठवीं की दो छात्राएं आरोपी के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी।

छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला हेड मास्टर

एक छात्रा को बहाने से घर भेजा

ट्यूशन पढ़ाने के दौरान शिक्षक की नीयत बिगड़ गई। उसने ट्यूशन पढ़ने आई एक छात्रा को यह कहकर घर वापस भेज दिया कि उसके पिताजी उसे बुला रहे हैं। वहीं दूसरी छात्रा को अकेले पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। शिक्षक ने पहले अपने कपड़े उतारे फिर उसके कपड़े उतारकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।

किसी तरह भागकर नवरात्रि पंडाल पहुंची छात्रा

13 साल की छात्रा किसी तरह वहां से भाग निकली। दरवाजा खोलकर वह दौड़ते हुए गांव में चल रहे नवरात्रि पूजा पंडाल के पास पहुंची। जहां गांव के लोग पूजा-पाठ कर रहे थे। पंडाल मौजूद लोगों ने छात्रा को रोते हुए देखा तो उन्होंने उससे वजह पूछी। छात्रा ने रोते हुए लोगों को आपबीती बताई।

आरोपी संजय कुमार कठौतिया सिर्री माध्यमिक शाला में हेड मास्टर है।

आरोपी संजय कुमार कठौतिया सिर्री माध्यमिक शाला में हेड मास्टर है।

परिजनों और गांव वालों ने चप्पल से की पिटाई

इसी बीच इस घटना की जानकारी छात्रा के घरवालों को मिली। वो भी तुरंत मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजन और गांव वाले शिक्षक के घर पहुंचे और उसकी चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी। साथ ही इसकी सूचना 112 को दी गई।

लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी टीचर को मौके पर पहुंची पसान थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

शादीशुदा है आरोपी शिक्षक

पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी शिक्षाकर्मी है। उसकी पत्नी बिलासपुर जिले में पदस्थ है, उसके बच्चे भी हैं। हेड मास्टर भी काफी लंबे समय से माध्यमिक शाला में पदस्थ है।

इस घटना के बाद गांव में शिक्षक के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की हरकत दोबारा कोई शिक्षक न कर सके।

दूसरे थाने से महिला पुलिस स्टाफ बुलाई गई

आगे की कार्रवाई के लिए थाने में महिला स्टाफ नहीं होने की वजह से बांगो थाना से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। इसके बाद छात्रा और परिजन से बयान लिए गए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

———————————

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अच्छे नंबर का लालच देकर प्रोफेसर की गंदी हरकत:भेजता था गंदे मैसेज और रील; महिला आयोग से शिकायत, खैरागढ़ संगीत विवि का प्राध्यापक गिरफ्तार

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. योगेंद्र चौबे को एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. योगेंद्र चौबे को एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। डॉ. योगेंद्र चौबे पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि, प्राध्यापक ने उसे परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच दिया। इसके बाद वह गंदी हरकत करने लगा। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular