इंदौर के खजराना में एक महिला ने मंदसौर के दो लोगों के खिलाफ ट्रक की हेराफेरी कर उसे कबाड़ी को बेचने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
.
खजराना पुलिस के अनुसार, पटेल नगर निवासी लक्ष्मी गोयल ने शिकायत की कि उनके बेटे योगेंद्र ने एक ट्रक को टीवीएस क्रेडिट से फाइनेंस करवाया था, जिसकी मासिक किश्त 44 हजार रुपए थी। शुरुआत में आठ किश्तें जमा की गईं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते 22 मार्च को ट्रक को मंदसौर निवासी दीपक कसेरा को ब्रोकर शाहरुख कुरैशी के माध्यम से सौंप दिया गया। समझौते के तहत दीपक को बाकी 40 किश्तें चुकानी थी।
हालांकि, कुछ समय बाद पता चला कि दीपक वाहनों की खरीद-फरोख्त करता है और बाद में उन्हें कबाड़ में बेच देता है। जब लक्ष्मी ने वीडियो कॉल पर ट्रक के बारे में पूछा तो दीपक बहाने बनाने लगा और बाद में यह कहकर टाल दिया कि ट्रक चोरी हो गया है। इसके बाद उसने धमकी भी दी।
बाद में जांच करने पर पता चला कि ट्रक महाराष्ट्र के धुले में एक कबाड़ी को बेचा जा चुका है और इसे काटकर स्क्रैप में तब्दील किया जा रहा है। लक्ष्मी ने पुलिस को एग्रीमेंट के कागजात सौंपे, लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
पुलिस ने दीपक और शाहरुख के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।