कैमूर में सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। घटना मोहनिया-पटना रोड पर लहूरबारी गांव के पास हुई। मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव निवासी मुन्ना प्रसाद गुप्ता(40) के रूप में हुई है।
.
मुन्ना अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ बाइक से कोचस मार्केटिंग जा रहे थे। लहूरबारी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण मुन्ना की बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े।
इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में मुन्ना प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़।
घायल का सदर अस्पताल में इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल गुड़िया देवी को पहले मोहनिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना प्रसाद कपड़े की फेरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बच्चे हैं, प्रियांशु कुमार(13), हिमांशु कुमार(7) और सोनाली कुमारी(9)। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।