हादसे में अशोक सारण (48) और उनके भतीजे मुकुल सारण (27) की मौत हो गई।
हरदा में सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर एक सड़क हादसे में ताऊ-भतीजे की मौत हो गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पलासनेर स्थित सोयाबीन प्लांट के पास दोपहर एक बजे गोबर खाद से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
.
हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नगवामाल निवासी अशोक सारण (48) और उनके भतीजे मुकुल सारण (27) के रूप में हुई है। दोनों किसी काम से हरदा जा रहे थे।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने के एसआई मनीष चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
परिजनों ने बताया कि अशोक के दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। वहीं मुकुल का दो साल का एक बेटा है। दोनों खेती करते थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन थाना टीआई सन्तोष सिंह चौहान ने बताया-

बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रक जब्त कर, ड्राइवर कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है