पंकज केसरवानी | कौशांबी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशांबी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ। मलाका हाईवे पर शनिवार रात करीब 10 बजे एक बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के कोर्ररई कुंडा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह (30) के रूप में हुई। वह विजय बहादुर सिंह के पुत्र थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया।