ट्रक चोरी कर बंगाल भाग रहे थे दो अपराधी अरेस्ट
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से चोरी किए गए ट्रक के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती ने बताया कि फुसबंगला निवासी मुन्ना कुमार ने रात करीब पौने दो बजे ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
.
चोरी का ट्रक खालसा ढाबा जीटी रोड पण्डुकी के पास खड़ा था। अपराधी इसे गोविंदपुर की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने सीमावर्ती थानों को सतर्क कर दिया। निरसा और बरवा अड्डा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में खुदिया फाटक पुल पर चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ लिया।
पश्चिम बंगाल के पनागढ़ में कटवाने की योजना
पकड़े गए अपराधियों की पहचान मिन्हाज अंसारी और आजाद अंसारी के रूप में हुई है। दोनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि वे ट्रक को पश्चिम बंगाल के पनागढ़ ले जाकर कटवाने वाले थे।
डीएसपी के अनुसार, ये अपराधी पश्चिम बंगाल में चोरी के वाहनों के खरीद-बिक्री करने वालों को पैसे लेकर वाहन बेचते थे। इन वाहनों को बांग्लादेश की सीमा पर भी खपाया जाता था। दोनों अपराधियों का मुख्य पेशा वाहन चोरी है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि भी मौजूद थे।