सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारा था। वह लकड़ी बाजार में सब्जी खरीदने गया था। हालांकि घटना के बाद युवक को सीवान के सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों
.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ जांच कर रही है। बड़हरिया थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने कहा कि लकड़ी बाजार में ट्रक की टक्कर के बाद एक युवक की मौत हो गई है। मामले में मृतक के परिजन ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।