Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeविदेशट्रम्प बोले- हम यूक्रेन से अपना पैसा वापस लेंगे: रूस के...

ट्रम्प बोले- हम यूक्रेन से अपना पैसा वापस लेंगे: रूस के खिलाफ जंग में जितनी मदद की, उसके बदले दुलर्भ खनिज और तेल मिले


वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वॉशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में ट्रम्प ने ये बात कही। - Dainik Bhaskar

वॉशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में ट्रम्प ने ये बात कही।

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होने से दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन को युद्ध के लिए दिया गया पैसा वापस मांगा है। ट्रम्प ने शनिवार को कहा, ‘मैं सिर्फ पैसा या उसके बदले कुछ सिक्योरिटी पाने की कोशिश कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी पैसों की मदद के बदलें वे लोग हमें कुछ दें। हम रेअर अर्थ मिनरल और तेल मांग रहे हैं। इसमें से जो भी वे हमें दे सकें।

ट्रम्प ने दावा किया कि हम अपना पैसा वापस लेकर रहेंगे। मुझे लगता है कि हम कोई डील करने के बेहद करीब हैं। हमें जल्द से जल्द इस डील को फाइल करना होगा क्योंकि ये बहुत ही खराब स्थिति रही है।

इस डील के तहत अमेरिका ने यूक्रेन से ग्रेफाइट, लिथियम और यूरेनियम समेत सारे खनिज भंडारों में 50% हिस्सेदारी की मांग रखी है। ट्रम्प की इस मांग को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कई बार ठुकरा चुके हैं।

28 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ट्रम्प और जेलेंस्की के मुलाकात की तस्वीर।

28 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ट्रम्प और जेलेंस्की के मुलाकात की तस्वीर।

ट्रम्प ने 500 बिलियन डॉलर के दुलर्भ खनिज मांगे थे

इससे पहले ट्रम्प ने कहा था 500 बिलियन डॉलर के रेयर अर्थ मटेरिलय (दुर्लभ खनिज) अमेरिका को देने होंगे। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी मदद के बिना यूक्रेन कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद रूस किसी भी दिन उसे अपने में मिला सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स से IT तक में रेयर अर्थ मटेरियल का इस्तेमाल

रेयर अर्थ मटेरियल 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मिलिट्री इक्विपमेंट तक में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग IT इंडस्ट्रीज, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीकी ऑयल रिफाइनरी में और कई अन्य इंडस्ट्रीज में होता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular