ट्रांसफार्मर पर काम के दौरान चालू हो गई बिजली
धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से जुड़ा मामला सामने आया है। शहर के नया बाजार विद्युत डिवीजन में बड़ी लापरवाही से एक बिजली मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया।
.
बैंक मोड़ के पास एक ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के लिए शट डाउन लिया गया था। मेंडेज नाम की कंपनी में संविदा पर कार्यरत बिजली मिस्त्री विजय कर्मकार काम कर रहे थे। उसी दाैरान बिजली सप्लाई चालू कर दी गई।
घायल बिजली मिस्त्री को नीचे उतारते हुए लोग
करंट की चपेट में आया मिस्त्री
बिजली चालू होते ही विजय करंट की चपेट में आ गए। वह बुरी तरह झुलस भी गए। किसी तरह सप्लाई बंद कराई गई। सहकर्मियों ने जख्मी विजय काे ट्रांसफॉर्मर से उतारा और पुलिस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। वहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने ऑफिस में दी सूचना
मेंडेज कंपनी के कर्मी अनिल कुमार ने बताया कि विजय लाइन बंद कर के काम कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फोन कर ऑफिस में दी। इसके बाद हमलोग यहां से लाइन बंद करा दिए। इसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि विजय ट्रांसफॉर्मर में लटके हुए थे।

धनबाद मेडिकल कॉलेज में घायल कर्मी का इलाज चल रहा है।
ट्रांसफॉर्मर में लग गई थी आग
कर्मी अनिल कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में आग लगी हुई थी। वहां काम कर रहे कर्मी पूरी तरह झूलस गए थे। उनके हाथ पैर और शरीर के कई हिस्से जल गए थे। कमर के पास भी आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाया और सबकी मदद से नीचे उतार कर अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि बिजली कैसे चालू हो गई, यह नहीं बता सकते हैं।
—————————————
इस खबर को भी पढ़ें….
बोकारो में 2 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद:देर रात आपस में भिड़े दो पक्ष, DC-SP पहुंचे घटनास्थल, गांव छावनी में तब्दील

बोकारो जिले में दो पक्षों के बीच तनातनी का मामला सामने आया है। घटना पोटसो पंचायत के खूंटा गांव की है। यह विवाद 2 डिसमिल जमीन के एप्रोच रोड से जुड़ा है। जिसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई। जिसे घटनास्थल पर पहुंच प्रशासन ने संभाल लिया।
फिलहाल गांव में जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है, उस जगह (प्लॉट संख्या 387, खाता संख्या 04, रकवा 04 डिसमिल) में लगातार बढ़ रहे आपसी तनाव और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने BNS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह आदेश आज रात 12 बजे से स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…