टीम इंडिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 मई को तेज गेंदबाजों की लगातार चोटिल होने की समस्या पर चिंता जताई। त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में श्रीलंका पर 97 रन की शानदार जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि टीम प्रबंधन इस पर गंभीरता से काम कर रहा है, ताकि वर्ल्ड कप से पहले इस चुनौती का हल निकाला जा सके। मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें अपनी पूरी टीम पर गर्व है, खासतौर पर बल्लेबाजों पर। हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और जिस अंदाज में हमने खेल दिखाया, उससे बेहद खुश हैं।
हमेशा सुधार की गुंजाइश
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 245 रन पर सिमट गई। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बेहतरीन शतक लगाकर भारत को मजबूत शुरुआत दी। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, अमनजोत कौर और खुद हरमनप्रीत ने अहम योगदान दिया। हरमनप्रीत ने कहा कि हमारे लिए सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग-हर विभाग में बेहतर करना चाहते हैं। हमारे तेज गेंदबाजों की चोट चिंता का विषय हैं। कोचिंग स्टाफ इस पर ध्यान दे रहा है और उम्मीद है कि हम जल्द इसका समाधान निकाल लेंगे।
स्नेह राणा ने गेंद से किया कमाल
कप्तान ने टीम के संतुलित प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि स्मृति और मेरी पारियों के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार योगदान दिया। स्नेह राणा की गेंदबाजी कमाल की रही। कई सकारात्मक पहलू हैं, जिन पर बात की जा सकती है, लेकिन फिलहाल मैं इस जीत का जश्न मनाना चाहते हैं।। स्नेह राणा को सीरीज में 15 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला, जबकि मंधाना को उनके शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
(PTI Inputs)
Latest Cricket News