बरबतपुर स्टेशन पर 25 वर्षों से कर रहे ठहराव की मांग।
बैतूल जिले के शाहपुर में आज व्यापारी संघ और रेल संघर्ष समिति ने ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नगर बंद किया। पिछले 25 वर्षों से स्थानीय लोग बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे हैं।
.
शाहपुर के लोग चाहते हैं कि चेन्नई से जम्मू तवी जाने वाली अंडमान एक्सप्रेस बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर रुके। इससे उन्हें भोपाल जाने में सुविधा होगी। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान बंद की गई जनता एक्सप्रेस, दादाधाम एक्सप्रेस और पंचवेली फास्ट पैसेंजर ट्रेनें भी फिर से चलाने की मांग की जा रही है।
विदेशी पर्यटकों का भी आना-जाना होता है नगर बंद के दौरान व्यापारी और आम लोग राम मंदिर चौक पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया था। बरबतपुर रेलवे स्टेशन शाहपुर के पास स्थित है और ये आसपास के करीब 100 गांवों के लिए प्रमुख स्टेशन है। शाहपुर की 14 हजार की आबादी के अलावा भौरा व्यापारिक केंद्र भी पास में है और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कारण विदेशी पर्यटकों का भी आना-जाना होता है।
स्थानीय निवासियों ने ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नगर बंद किया।