Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeझारखंडट्रेन पर चढ़ हाई वोल्टेज तार को पकड़ा, जख्मी: जमशेदपुर स्टेशन...

ट्रेन पर चढ़ हाई वोल्टेज तार को पकड़ा, जख्मी: जमशेदपुर स्टेशन पर चोरी कर रहा था नाबालिग, खदेड़ने पर मालगाड़ी पर चढ़ा – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जैसे ही नाबालिग ने हाई वोल्टेज तार को छुआ, तेज धमाका हुआ। उसके शरीर में आग लग गई और वह मालगाड़ी के भीतर जा गिरा। 

जमशेदपुर स्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात अफरातफरी मच गई। एक नाबालिग प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के बीच खड़ी कोयला लदे मालगाड़ी पर चढ़ गया। इसके बाद उसने हाई वोल्टेज तार (25 हजार) को पकड़ लिया। जैसे ही उसने हाई वोल्टेज तार को छुआ, तेज धमाका हु

.

करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद रेल पुलिस ने उसे मालगाड़ी से बाहर निकाला उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया है। वह 90 प्रतिशत झुलस गया है। गंभीर हालत में वो फिलहाल इलाजरत है।

नाबालिग 90 प्रतिशत झुलस गया है। गंभीर हालत में वो फिलहाल इलाजरत है।

नाबालिग को भागने का रास्ता नहीं मिला

नाबालिग की पहचान उलीडीह रोड नंबर 2 में रहने वाले के रूप में हुई। आरपीएफ के अनुसार, नाबालिग किसी यात्री का सामान चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान उसे यात्रियों ने खदेड़ा। उसे को भागने का रास्ता नहीं मिला तो वह मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए आवाज भी लगाई पर वो नहीं माना।

घटना के बाद मालगाड़ी में रखे कोयले में आग लग गई।

घटना के बाद मालगाड़ी में रखे कोयले में आग लग गई।

मालगाड़ी के भीतर कोयले में भी लगी आग करंट से नाबालिग के शरीर में आग लग गई। वह मालगाड़ी के भीतर गिरा तो मालगाड़ी में रखे कोयले में भी आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते कोयले में लगी आग को बुझा लिया गया।

मालगाड़ी के पास ही एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। उसमें सैकड़ों यात्री सवार थे। मालगाड़ी के भीतर जब कोयले में आग लगी तो यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

घटना के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

घटना के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

QuoteImage

यात्री नाबालिग को खदेड़ रहे थे। उसे भागने का रास्ता नहीं मिला, तो कोयला लदे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और हाई वोल्टेज तार को पकड़ लिया। घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया है। एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। -राकेश मोहन, आरपीएफ प्रभारी, टाटानगर रेलवे स्टेशन

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular