रीवा पुलिस ने ट्रेन से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते लोही ओवर ब्रिज के नीचे से आरोपी विमल उर्फ सानू तिवारी पिता विनोद तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी
.
आरोपी उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर आए थे। जिसे लक्ष्मणपुर में फुटकर में सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने आरोपी और तस्करी में शामिल किशोर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।