नालंदा में भागन बीघा ओपी अंतर्गत एनएच 20 मोरा पचासा के समीप रविवार की सुबह ट्रेलर और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट
.
मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। ट्रैक्टर की ट्रॉली पर लोड ईंट सड़क पर बिखर गई। थोड़ी देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क से किनारे किया और सड़कों से ईंट हटाकर आवागमन को फिर से सुचारू कराया।
घटना के बाद सड़क पर बिखरी ईंट।
भागन विगहा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रैक्टर और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई है। जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान की जा रही है। पहचान के लिए गाड़ी नंबर और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल शव को सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा गया है।