कैमूर के मोहनिया नगर के चांदनी चौक पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और एक ट्रैक्टर चालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आधे घंटे तक पूरे इलाके का यातायात बाधित हो गया।
.
घटना भभुआ से मोहनिया की बाजार समिति जा रहे ट्रैक्टर चालक प्रभु कुमार पटेल के साथ हुई। प्रभु का आरोप है कि जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से रास्ता पूछा, तो ट्रैफिक पुलिस संतोष कुमार ने सीधे जाने को कहा। लेकिन जैसे ही वे आगे बढ़े, संतोष कुमार ने उन पर डंडा चला दिया और 500 रुपए का चालान भी काट दिया।
इस घटना से आक्रोशित होकर प्रभु कुमार ने अपने ट्रैक्टर को चांदनी चौक पर खड़ा कर जाम लगा दिया। जाम के कारण कई यात्री बसें, ऑटो और अन्य वाहन आधे घंटे तक फंसे रहे। प्रभु की मांग थी कि चालान की राशि लौटाई जाए और भविष्य में किसी चालक के साथ ऐसी ज्यादती न हो।
नो-एंट्री जोन में घुसा था ट्रैक्टर
वहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुनील कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर नो-एंट्री जोन में घुसा था, इसलिए चालान किया गया। मारपीट के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज किया और कहा कि ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर जाम लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांत कराया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हुआ।