बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रैक्टर चालक की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद शुक्रवार की शाम शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की गई थी।
.
बताया जा रहा कि बालू के अवैध धंधे के विवाद को लेकर ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या की गई है। अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक के सिर में गोली मारी है। बताया गया कि मृतक बालू लेकर ट्रैक्टर से भागलपुर के नाथनगर जा रहा था। भागलपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले में कोई भी खुलकर कुछ भी नहीं बता पा रहा है। पुलिस टीम का गठन कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर मोड़ के पास गंगापुर गढैल गांव के ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार (27) की हत्या हुई है। भाई धर्मवीर कुमार ने बताया कि लगभग चार वर्ष से उसका बड़ा भाई संतोष कुमार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चिरैया खुर्द के सिट्टू कुमार का ट्रैक्टर चलता था। लगभग दो लाख रुपया सिट्टू कुमार के यहां बकाया था। इसे लेकर उसके भाई संतोष कुमार और ट्रैक्टर मालिक सिट्टू कुमार से कई बार कहासुनी भी हुई थी।
बकाया रुपया नहीं देने पर उसके भाई ने ट्रैक्टर चलाने से मना कर दिया। इस पर सिट्टू कुमार गंगापुर गढैल उसके घर आया। ट्रैक्टर चलाने के लिए साथ चलने को कहा। जिस पर एक बार फिर बकाया पैसों को लेकर कहासुनी हुई। दो दिन के अंदर बकाया पैसा देने का आश्वासन दिया गया। उसके बड़े भाई को सिट्टू कुमार अपने साथ बाइक पर बैठाकर चला गया। इसके बाद मेरे भाई संतोष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक ट्रैक्टर से बालू लोडिंग करने का काम करता था। फिलहाल इस मामले में कोई भी खुलकर बताने से कटरा रहा है। हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है।
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि घटना को लेकर मृतक ट्रैक्टर चालक के भाई धर्मवीर कुमार के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। जिसमें ट्रैक्टर मालिक के पास लगभग दो लाख रूपया बकाया होना बताया गया है। प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर चालक के साथ एक और लोग होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा अन्य बिंदु पर जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले का जल्द ही उद्भेदन कर दिया जाएगा।