बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित कोप गांव के पास मूर्ति विर्सजन के दौरान 50 वर्षीय श्रद्धालु के ऊपर ट्रैक्टर ट्राली का पहिया चढ़ गया। ग्रामीण उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने श
.
पीछे से कर रहा था ट्राली पर चढ़ने का प्रयास
उक्त थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव की मूर्ति को विसर्जन के लिए ग्रामीण अबीर गुलाल उड़ाते हुए निकले थे। विसर्जन जुलूस में गांव के रंगीलाल (50) भी शामिल थे। प्रतिमा का विसर्जन लालगंज के कुआनों नदी में होना था। लोग खुशी में झूम रहे थे( रंगीलाल भी लोगों के साथ डांस कर रहे थे, जब वे थक गए तो सोंचा कि चलो अब ट्रैक्टर पर बैठ जाते हैं। जुलूस प्रतिमा कोप गांव के पास पहुंचा था, इसी दौरान रंगीलाल ट्राली पर पीछे से चढ़ने का प्रयास करने लगे, पर फिसल कर नीचे गिर पड़े। तभी ट्राली का पिछला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया।
तीन बेटियों में दो के हाथ पीले कर चुके थे
मृतक रंगीलाल राज मिस्त्री का काम करते थे। इनके तीन बेटियां व एक बेटा है। दो बेटियों के हाथ ये पहले ही पीले कर चुके थे। बेटे का भी विवाह हो चुका है और अब वह भी काम करता है। एसओ सुनील कुमार गौंड ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। अब तक परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिल है।