मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार एक शख्स को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पताही गांव निवासी राकेश कुमार झा (42) के रूप में हुई है। राकेश सरैयागंज के साह टी कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उनकी देर की ड्यूटी थी। नाइट ड्
.
ट्रैक्टर की ट्रॉली में मृतक और उसकी बाइक फंस गई। ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को अलग किया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक फ्लाई ओवर की है।
घटनास्थल पर लगी स्थानीय लोगों की भीड़।
पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर लिया
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
घटनास्थल पर मौजूद मो. नौशाद ने बताया कि ड्यूटी कर लौट रहे पताही के राकेश कुमार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई।
सदर थाना के सब इंस्पेक्टर चंद्र शेखर राजा ने बताया कि एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंद दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।