Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeबिहारट्रैक क्रॉस कर रही महिला ट्रेन की चपेट में आई: फोन...

ट्रैक क्रॉस कर रही महिला ट्रेन की चपेट में आई: फोन पर बात करते हुए पार कर रही थी, मोतिहारी के बलुआ ओवरब्रिज के नीचे हादसा – Motihari (East Champaran) News



मोतिहारी के बलुआ ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से 20 साल की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान सीतामढ़ी के रंजीत राय की पत्नी मुस्कान देवी के रूप में हुई है।

.

मोबाइल पर बात करते हुए कर रही थी ट्रैक पार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुस्कान देवी मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

112 नंबर पर सूचना, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस टीम 5 से 7 मिनट में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल मोतिहारी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।

अवैध तरीके से ट्रैक पार करना जानलेवा

नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बलुआ और कचहरी ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन पार करना बेहद खतरनाक है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, इसके बावजूद लोग पुल का उपयोग करने की बजाय सीधे रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जो जानलेवा साबित हो रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular