मोतिहारी के बलुआ ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से 20 साल की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान सीतामढ़ी के रंजीत राय की पत्नी मुस्कान देवी के रूप में हुई है।
.
मोबाइल पर बात करते हुए कर रही थी ट्रैक पार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुस्कान देवी मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
112 नंबर पर सूचना, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस टीम 5 से 7 मिनट में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल मोतिहारी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।
अवैध तरीके से ट्रैक पार करना जानलेवा
नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बलुआ और कचहरी ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन पार करना बेहद खतरनाक है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, इसके बावजूद लोग पुल का उपयोग करने की बजाय सीधे रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जो जानलेवा साबित हो रहा है।