Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ा ACB का फर्जी अधिकारी: दुर्ग में...

ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ा ACB का फर्जी अधिकारी: दुर्ग में कार्रवाई से बचने सिपाहियों को धमका रहा था; फर्जी आईडी कार्ड जब्त – durg-bhilai News


दुर्ग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो का फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि सोमवार को यातायात पुलिस का नेहरू नगर में चेकिंग प्वाइंट लगा था। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी वाहनों को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वाहन सीजी 05 एबी 7335 कार वहां से गुजरी। पुलिस वालों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो नहीं रुका।

जब आगे पुलिस कर्मियों ने उसे घेरा तो उसने कार को रोका और पुलिसवालों को धमकाने लगा। उसने खुद को एसीबी का अधिकारी बताया और पुलिस कर्मियों को फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने वो कार्ड की फोटो एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा को भेजी। उन्होंने पाया कि वो आईडी कार्ड फर्जी है।

पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड जब्त किया है।

वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस को गुमराह करने के अपराध की श्रेणी होने पर उसके वाहन को जब्त किया और उसे जेल भेजा।

आरोपी के पास से जब्त की गई कार

आरोपी के पास से जब्त की गई कार

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी भिलाई में फर्जी एसीबी का अधिकारी गिरफ्तार किया जा चुका है। कुछ दिन पहले ही एक कार चालक ने हुडको क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते एक महिला को टक्कर मार दिया था। जब पुलिस ने उसका सीसीटीवी फुटेज देखा तो पाया कि एक महिला कार को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन चालक उसे टक्कर मारकर भाग गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular