राजधानी के दो कपड़ा कारोबारियों से 14 हजार रुपए की ठगी हो गई। उनकी दुकान में दो युवक कपड़ा खरीदने आए। दोनों दुकान से ठगों ने 7-7 हजार के टी-शर्ट और जीन्स खरीदे। आरोपियों ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्कैनर मांगा और पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर चले गए। उनके
.
एक ठग ने मोबाइल से दुकानदार के यूपीआई को स्कैन किया। मोबाइल से पेमेंट का ट्यून भी बजा। उसने पेमेंट होने का मैसेज भी दिखाया और चले गए। दोनों ने बिल बनाते समय अपना नाम लाकेश सिंह बंजारे और प्रिया पांडेय बताया था। दूसरे दिन दोनों ने शांति नगर के एक और कपड़ा दुकान में इसी तरह की ठगी की। सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की गई। पुलिस दोनों ठगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।